दोस्तों अगर आप सोच रहे है अभी कोई क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में तो आज में आपके लिए लेके आया हूँ जो अभी मार्किट में बिलकुल नया आया है जो हमारे अपने भारत के बैंक के द्वारा लाया गया है |
जिसका नाम है Sbi Aurum Credit card जी हां दोस्तों यह कार्ड Sbi के द्वारा अभी कुछ दिन पहले ही लाया गया है | अगर आप भी इस वख्त कोई क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सोच रहे है तो ये Sbi Aurum Credit card आपके लिए बहुत ही बेस्ट होने वाला है |
हमारे साथ आगे तक बने रहे हम बताएंगे की आपको इस कार्ड को लेने से क्या क्या फायदा होने वाला है तो चलिए थोड़ा इस कार्ड के बारे में जान लेते है |
Sbi Aurum Credit card क्या है?
दोस्तों Aurum Card एक प्रकार का Credit Card है | जो भारत के अपने बैंक Sbi के द्वारा नया Launch किया गया है | ये एक Premium Credit Card है, और इसको बनाने में SBI ने इसमें सोने का भी इस्तेमाल किया है |
Sbi Aurum Credit Card एक लेटिन सब्द से नाम लिया गया है जिसका मतलब इंग्लिश में Gold होता है और हिंदी में सोना तो आप समझ ही गए होंगे ये की यह एक Super Premium Card है|
Aurum Card में वेलकम बेनिफिट क्या मिलता है?
दोस्तों जैसे की आपको मैंने बताया है की ये कार्ड एक Sbi Cards है, जो आपको बिना कोई Benefits के कोई कार्ड नहीं देता जी हां दोस्तों अगर आप Sbi Aurum Credit Card लेते है तो आपको इस कार्ड में 40 हजार Aurum Reward Points मिलते है, जिनकी कीमत 10 हजार होती है |
आप इन Reward Points को इस्तेमाल भी कर सकते हे इसका इस्तेमाल आप Point Redeem करके करेंगे इसके लिए आप Card offers जैसे Movies Ticket, hotel, flights ETC में इस्तेमाल कर सकते है |
SBI Aurum Credit Card में फ्री Complimentary Memberships कौन कौनसी मिलती है ?
दोस्तों अगर आप SBI Aurum Credit card लेना चाहते है तो आपको इसमें कुछ Membership फ्री में मिलेंगी जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है |
1st. Amazon Prime – 999 रुपए सालाना |
2nd. Eazydiner prime – 2095 रुपए सलाना |
3rd. Lens kart gold- 708 रुपए सालाना |
4th. Zomato pro- 800 रुपए सालान |
5th. Discovery Plus- 299 रुपए सलाना |
6th. Bdstar – 598 रुपए सलाना |
तो दोस्तों जैसा की आपने ऊपर देखा हमने जितना भी बताया है सब इन लिस्ट में ये सब कुछ आपको बिलकुल फ्री मिलेगा जिनकी कीमत लगभाग 5000 रुपए से ज्यादा होती है |
Aurum Metal Card में Entertainment के लिए क्या मिलता है?
तो दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की हमारे पास कोई भी क्रेडिट कार्ड क्यों न हो उसमे हमे Credit Limits के साथ साथ Movie Ticket का भी लाभ मिलता है जिसमे हमे एक या दो Movies टिकट हर माह में मिलते है
1 . तो दोस्तों इसमें भी आपको Free Movies Ticket मिलते है वो भी 1 हजार रुपए तक हर महीने यानि की आप एक साल में 12 हजार रुपए तक का फ्री में मूवी देख सकते है |
2 . इसमें हर माह 4 Movie टिकट फ्री में मिलता है साथ ही एक हजार रुपए तक की छूट मिलती है|
3. इतना ही नहीं दोस्तों आपको इसके साथ हर महीने चार Transaction करने पर 250 तक की छूट मिल सकती है और यह ऑफर हर दिन Available रहेंगे |
SBI Aurum Credit Cards Milestone Benefit?

Key Points:
- ये vouchers आमतौर पर premium brands जैसे Taj, Yatra, BATA, Hush Puppies आदि के लिए होते हैं।
- ये benefits एक financial year में एक बार मिलते हैं।
- Vouchers आपको registered mobile number या email ID पर भेजे जाते हैं।
- Vouchers की validity सीमित होती है, इसलिए समय पर उपयोग करना जरूरी है।
Aurum Metal Cards Fee Structure and Lounge Access?
1. Fee Structure (वार्षिक शुल्क और अन्य चार्जेस)
Joining Fee: ₹9,999 + GST
Annual Renewal Fee: ₹9,999 + GST (non-waivable)
- इस कार्ड की फीस रिवर्स नहीं होती, यानी चाहे आप कितना भी खर्च करें, ये चार्ज सालाना लगेगा।
- यह एक सुपर-प्रीमियम कार्ड है, इसलिए इसकी फीस आम कार्ड्स की तुलना में ज्यादा है, लेकिन इसके बदले मिलने वाले बेनिफिट्स भी high-end हैं।
Additional Charges (जैसे applicable हों):
- Foreign Currency Markup: 1.99% (industry average से कम)
- Cash Advance Fee: 2.5% (minimum ₹500)
- Finance Charges: 3.5% per month (42% annually)
2. Lounge Access Benefits
SBI Aurum कार्ड धारकों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के एयरपोर्ट लाउंज में विशेष एंट्री मिलती है।
Domestic Lounge Access:
- साल भर में 8 complimentary visits (प्रति तिमाही 2 विज़िट्स)
- यह सुविधा Visa / Mastercard नेटवर्क पर आधारित होती है
- लाउंज में आपको complimentary भोजन, Wi-Fi, और शांत वातावरण मिलता है
International Lounge Access:
- Aurum कार्ड के साथ आपको मिलता है Priority Pass Membership, जिसमें
- साल में 6 complimentary international lounge visits शामिल हैं
- ये visits कार्ड होल्डर के लिए फ्री होते हैं, गेस्ट्स के लिए अतिरिक्त शुल्क लगता है
Note:
- कार्ड की Priority Pass को activate करने के लिए आपको अलग से registration करना होता है
- लाउंज विज़िट्स की गणना calendar quarter के अनुसार होती है
SBI Aurum Metal Card एक ऐसा प्रीमियम कार्ड है जो high-net-worth individuals को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी फीस ज्यादा जरूर है, लेकिन अगर आप frequent flyer हैं और प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह कार्ड अपने फीचर सेट के साथ वैल्यू जस्टिफाई करता है।

SBI Aurum Credit Card कैसे Online Apply करे?
SBI Aurum एक एक्सक्लूसिव मेटल क्रेडिट कार्ड है, जो सामान्य क्रेडिट कार्ड्स से काफी अलग और प्रीमियम कैटेगरी में आता है। इसकी खास बात यह है कि यह कार्ड हर किसी को नहीं दिया जाता – यह केवल चयनित लोगों को “By Invitation Only” ऑफर किया जाता है। हालांकि, अगर आप इस कार्ड के लिए पात्र हैं, तो आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले SBI की विशेष वेबसाइट पर जाएं जो Aurum Card के लिए बनाई गई है। यहां आपको कार्ड से जुड़े फीचर्स, ऑफर्स और आवेदन की जानकारी दी जाती है।
2. ‘Express Interest’ विकल्प का चयन करें
इस पेज पर आपको “Express Interest” या “Request Invite” जैसा एक बटन मिलेगा। यह विकल्प उन उपयोगकर्ताओं के लिए होता है जो इस कार्ड में रुचि रखते हैं और स्वयं को पात्र मानते हैं।
3. जरूरी जानकारी भरें
अब एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको कुछ मूल जानकारी भरनी होती है जैसे:
- आपका नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- मासिक या वार्षिक आय
- मौजूदा SBI कार्ड (यदि कोई हो)
4. आवेदन सबमिट करें
जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। अगर आप उनके इंटरनल क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो कुछ दिनों में SBI की टीम आपसे संपर्क करेगी।
5. वेरिफिकेशन और अप्रूवल
यदि आप चुने जाते हैं, तो डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, इनकम प्रूफ और केवाईसी प्रोसेस के बाद आपका कार्ड अप्रूव किया जा सकता है।
जरूरी बात – ये कार्ड हर किसी को नहीं मिलता
Aurum कार्ड एक सामान्य क्रेडिट कार्ड नहीं है। इसकी खासियत यह है कि SBI इसे केवल हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) को ही ऑफर करता है। यदि आपकी इनकम हाई है, आपके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर है और आप SBI के लंबे समय से ग्राहक हैं, तो आपके कार्ड मिलने की संभावना अधिक होती है।
किन लोगों को मिलेगा फायदा?
- जो लोग इंटरनेशनल ट्रैवल करते हैं
- प्रीमियम ब्रांड्स पर शॉपिंग पसंद करते हैं
- फाइनेंशियल रूप से स्थिर और हाई इनकम ग्रुप में आते हैं
- अपने क्रेडिट कार्ड से एक्स्ट्रा वैल्यू चाहते हैं
SBI Aurum Credit Card के छुपे हुए नुकसान (Hidden Drawbacks) ?
SBI Aurum Credit Card अपने प्रीमियम फीचर्स और शानदार बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे पहलू भी हैं जो अक्सर यूजर्स की नज़र से छूट जाते हैं। ये नुकसान आपको निर्णय लेने से पहले जरूर जानना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की निराशा न हो।
1. उच्च वार्षिक शुल्क (High Annual Fee)
इस कार्ड की सबसे बड़ी कमी इसका भारी-भरकम वार्षिक शुल्क है, जो ₹9,999 + GST है। यह शुल्क हर साल देना होता है और इसे माफ़ नहीं किया जाता, चाहे आप कार्ड का इस्तेमाल कम ही क्यों न करें। इसलिए यदि आप कम खर्च करते हैं तो यह कार्ड आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी नहीं रहेगा।
2. सिर्फ आमंत्रण पर मिलता है (Invite-Only Model)
यह कार्ड ओपन-एप्लिकेशन के लिए नहीं है। केवल SBI द्वारा चुने गए ग्राहक ही इसे प्राप्त कर पाते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आप SBI के प्रीमियम क्लाइंट नहीं हैं या आपकी इनकम व क्रेडिट हिस्ट्री बहुत मजबूत नहीं है, तो आपके लिए यह कार्ड पाना मुश्किल है।
3. उच्च खर्च का दबाव (High Spending Requirement)
इस कार्ड के कई बेनिफिट्स, जैसे कि माइलस्टोन गिफ्ट वाउचर और लाउंज एक्सेस, तब मिलते हैं जब आप सालाना लाखों रुपये खर्च करते हैं। यदि आप इतना खर्च नहीं कर पाते, तो आपको कार्ड के बेनिफिट्स का पूरा फायदा नहीं मिलेगा और आपके लिए यह महंगा साबित हो सकता है।
4. सीमित उपयोग के ऑफर्स (Limited Offer Availability)
SBI Aurum कार्ड के साथ मिलने वाले कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स बड़े शहरों और मेट्रो इलाकों तक सीमित रहते हैं। छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यूजर्स के लिए ये ऑफर्स उतने उपयोगी नहीं होते।
5. संकट के समय सीमित सपोर्ट (Concierge Service Limitations)
हालांकि कार्ड के साथ 24×7 कंसीयज सेवा मिलती है, कई बार ये सेवा पूरी तरह से प्रभावी नहीं होती या आपको वांछित सहायता तुरंत नहीं मिल पाती। कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि कंसीयज सेवा की क्वालिटी हर जगह समान नहीं होती।
6. फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस (Foreign Transaction Fees)
यह कार्ड विदेश में इस्तेमाल करने पर लगभग 1.99% फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस चार्ज करता है। कुछ अन्य प्रीमियम कार्ड्स की तुलना में यह फीस थोड़ी अधिक हो सकती है, जिससे भारी ट्रैवलर्स को अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।
7. रेवॉर्ड पॉइंट्स का सीमित विकल्प (Limited Redemption Options)
कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स बहुत आकर्षक हैं, लेकिन इनके रिडेम्प्शन विकल्प सीमित हैं। खासकर जब बात कैशबैक या फ्लेक्सिबल रिडेम्प्शन की आती है, तो कई यूजर्स को विकल्प कम लगते हैं।
SBI Aurum Credit Card एक शानदार प्रीमियम कार्ड है, लेकिन इसका चुनाव करते समय इन छुपे हुए नुकसान को जरूर ध्यान में रखें। यह कार्ड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो हाई-इनकम और हाई-एग्ज़पेंस हैं। यदि आपकी जरूरतें साधारण हैं या आप कम खर्च करते हैं, तो अन्य कार्ड बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
More Details About Sbi Aurum Credit Card -> CLICK HERE
आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की आप SBI Aurum Credit Card कैसे ले सकते हो और साथ ही हमने आज इस पोस्ट से जाना की SBI Aurum Credit Card लेने के लिए आपको क्या करना है और हमने आज ऐसे ही बहुत चीज़ो के बारे में जाना | दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो प्लीज जरूर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही अपने दोस्तों की भी मदद करे SBI Aurum Credit Card लेने के लिए | और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो प्लीज प्लीज निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है |
साथ ही आपका इतना कीमती समय देने के लिए और हमारी इस पोस्ट को इतने ध्यान से पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद | और जल्दी ही मिलते है अपने अगले पोस्ट में |
Keep All Your Love And Support With Me Always STAY SAFE SATAY HEALTHY.
ये भी पढ़े.
Snapmint Personal Loan 2025 में कैसे लें? Unlock Benefits | How to Check Snapmint Eligibility Quickly!
2025 Post Office RD Scheme: कैसे ₹2600 मासिक निवेश से ₹2,22,222 तक की बढ़ोतरी हो सकती है — Don’t Miss These Shocking Facts!
BOB Debit Card EMI: जानें 7 Powerful Tips jo Shopping ko बनाएं आसान aur Budget-Friendly